आजमगढ़:जनपद में लगातार आठ दिनों से हो रही बारिश से तमसा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी के तटवर्ती कई मोहल्लों में पानी भरे होने के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.
लगातार आठ दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन बेहाल. इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़ में घाघरा ने दिखाया रौद्र रूप, कई गांवों से संपर्क टूटा
बारिश के कारण लोगों का बुरा हाल
जिले में पिछले आठ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रहलाद नगर, हरबंशपुर और नरौली सहित 12 से अधिक मोहल्लों में पानी भर गया है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों को नरकीय जीवन जीने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है. हरबंशपुर निवासी सुमित्रा देवी का कहना है कि चारों तरफ से पानी भर जाने के कारण हम लोग अपने घरों में गिर गए हैं.
घर से निकलने की कोई जगह भी नहीं बची है. हम लोगों को पानी में से होकर ही निकलना पड़ रहा है. पूरे मोहल्ले में जलभराव होने के चलते भी प्रशासन ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है. हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.