आजमगढ़:जनपद केराजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में 7 दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर में जगह-जगह पेंटिंग और होर्डिंग लगाई हैं. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही पहुंचे. कार्यक्रम में लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति की छाप छोड़ी. वहीं, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली ने ब्रज की होली और जस्सू खान ने राजस्थानी लोक गायन से सभी को मुग्ध कर दिया.
लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मंच पर पहुंचने से पहले ही वहां पर प्रस्तुत करने वाली अपनी रचना को सुनाकर लोगों को प्रभावित कर दिया. मैथिली ठाकुर ने रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया से कार्यक्रम का आरंभ किया. इसके साथ ही 'अमृत है हरिनाम जगत में, अमृत है हरिनाम जगत में से छाप छोड़ी. इसके बाद इसे छोड़ विषय विष पीना क्या, हरिनाम नहीं तो जीना क्या' सुनाकर लोगों को प्रभावित कर कर दिया. उसके बाद उन्होंने अपनी श्रृंगार रस की रचना 'पिया मेहंदी लियाइदा मोती झील से, जाइके साइकील से ना, पिया मेहंदी लियाइदा छोटी ननदी से पिसाई दा, हम लगाई लेबे कांटा और कील से जाके साइकील से ना. ' सुनाकर लोगों के समक्ष अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया.
आजमगढ़ महोत्सव में आने के अपने अनुभव के बारे में लोक गायिका ने बताया कि वह बहुत उत्साहित हैं. पहली बार आने के लिए डीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के लोग मुझे पहले से लाइक करते रहे हैं. इस समय वह दिल्ली में रह रही हैं. वह कई स्थानों पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी हैं. उन्होंने यहां बुलाने के लिए पूरे जनपद वासियों को धन्यवाद दिया.