उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: धनतेरस के दिन सर्राफा दुकानों पर पसरा सन्नाटा, व्यवसायियों में छाई मायूसी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में धनतेरस के दिन सर्राफा दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहा, जिसके चलते सर्राफा व्यवसायी काफी मायूस दिखे.

धनतेरस के दिन सर्राफा दुकानों पर पसरा सन्नाटा

By

Published : Oct 26, 2019, 1:07 PM IST

आजमगढ़: जनपद में धनतेरस के दिन महंगाई का साफ असर सर्राफा की दुकानों पर देखने को मिला. वर्ष भर के इस महत्वपूर्ण त्योहार पर लोगों की भीड़ सर्राफा दुकानों से नदारद रही, जिसके चलते सर्राफा व्यवसायी भी काफी मायूस नजर आए.

धनतेरस के दिन सर्राफा दुकानों पर पसरा सन्नाटा.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि जिस तरह से सोने का भाव 32,000 से बढ़कर 40,000 हो गया है. निश्चित रूप से इससे बिक्री पर असर हुआ है, जिनके घरों में शादी विवाह है. वह सोने के भाव कम होने का इंतजार कर रहे हैं और यही कारण है कि आज हम लोगों की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.


पिछले वर्ष जनपद में धनतेरस के दिन सर्राफा एसोसिएशन ने तीन करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया था, लेकिन इस बार धनतेरस पर दुकानों में भीड़ न होने के कारण हम लोगों को मायूस होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details