उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- घोसी उपचुनाव जीतेगी भाजपा, सपा की जमानत होगी जब्त - आजमगढ़ न्यूज

घोसी विधानसभा उपचुनाव (Ghosi By election 2023 ) के लिए भाजपा और सपा ने पूरा जोर लगा दिया है. गुरुवार को डिप्टी सीएम ने घोसी में जनसभा को संबोधित किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधा.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 8:57 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधा.

आजमगढ़ : घोसी विधानसभा उपचुनाव में फतह के लिए भाजपा और सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता प्रचार में लगे हुए हैं. इसी क्रम में गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सप्ताह में दूसरी बार घोसी पहुंचे. उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

डिप्टी सीएम ने जीत का किया दावा :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि घोसी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कमल का फूल खिलने जा रहा है, समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर ही नहीं हो रही है, जमानत भी जब्त होने की स्थिति बन रही है. बीजेपी का इतना जबरदस्त समर्थन बढ़ा है कि मैं स्वयं आश्चर्यचकित हूं. आज का जो फीडबैक है, उसके हिसाब से हम लोग बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के घोसी में सपा की जीत के दावे पर डिप्टी सीएम ने कटाक्ष किया.

जनता सदा के लिए दूर करेगी बाधा :डिप्टी सीएम ने कहा कि न घोड़ा दूर है, न मैदान दूर है. 5 तारीख को मतदान होगा और 8 को मतगणना होगी. रिजल्ट सामने आ जाएगा. दावा किया कि आजमगढ़ सहित प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी. मुंबई में हो रहे इंडिया गठबंधन की बैठक पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मार्ग की बाधा है, जनता सदा के लिए इस बाधा को विदा करने के लिए तैयार है. भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण से मुक्त राजनीति इस देश की होगी, तभी इस देश का सर्वांगीण विकास होगा. सबका साथ सबका विकास होगा.

विपक्ष का नहीं कोई एजेंडा :डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष का कोई एजेंडा नहीं है, यह जब सत्ता में होते हैं तो सब कुछ भूल जाते हैं, और जब सत्ता से विदा हो जाते हैं तो जनता की याद आती है. हम सत्ता में रहे या विपक्ष में, हमने हमेशा जनता के हित में काम किया है. जनता के बीच में काम किया है, इसलिए लगातार विजय यात्रा जारी है. तीसरी बार भी मोदी की सरकार दूसरे बार से भी ज्यादा बड़े अंतर से बनेगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह बयान अखिलेश यादव ही दिलवा रहे हैं. डिप्टी सीएम आजमगढ़ के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

यह भी पढ़ें :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- घोसी उपचुनाव 2024 का शंखनाद है, सपा अस्त होता सूरज

घोसी उपचुनाव पर सपा सांसद डॉ. बर्क बोले- बीजेपी ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे पब्लिक उन्हें वोट करे

ABOUT THE AUTHOR

...view details