उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: दीवानी न्यायालय में बम की सूचना पर मचा हड़कंप - आजमगढ़ दीवानी न्यायालय

यूपी के आजमगढ़ में दीवानी न्यायालय में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड की टीम ने जांच की तो वह रबर की गेंद की आकार की कोई वस्तु निकली. फिलहाल संदिग्ध वस्तु को जांच के लिए भेज दिया गया है.

दीवानी न्यायालय में बम की सूचना पर मचा हड़कंप
दीवानी न्यायालय में बम की सूचना पर मचा हड़कंप

By

Published : Oct 17, 2020, 8:56 PM IST

आजमगढ़:जिले में शनिवार को दीवानी न्यायालय में एक अधिवक्ता की टेबल पर बैग में बम होने की अफवाह से हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद भारी पुलिस बल के साथ बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. संदिग्ध बैग की तलाशी में बम स्क्वायड ने दिखने में बम जैसी वस्तु को कब्जे में लेकर जांच की. जांच में पता चला कि वह रबर की गेंद के आकार की कोई वस्तु थी. फिलहाल संदिग्ध वस्तु को जांच के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दीवानी न्यायालय में प्रतिदिन की तरह कामकाज शुरू हुआ. नवरात्र का पहला दिन होने के कारण न्यायालय परिसर में भीड़-भाड़ थोड़ा कम थी. दोपहर के समय न्यायालय में पुराने साइकिल स्टैंड के गेट नंबर-5 के समीप अधिवक्ता लालजी तिवारी की टेबल पर बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई. न्यायालय परिसर में बम मिलने की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी सिटी के नेतृत्व में बम स्क्वायड और भारी संख्या में पुलिस बल न्यायालय परिसर पहुंचा. पुलिस ने न्यायालय के सभी गेट को बंद कराया. बम स्क्वायड की टीम ने बम को अपने कब्जे में लेते हुए जांच की तो पता चला कि वह रबर की गेंद के आकार की कोई वस्तु थी.

अधिवक्ताओं का कहना है कि किसी शरारती तत्व ने न्यायालय में दहशत फैलाने के लिए ऐसा कृत्य किया है, जिससे कि न्यायालय में दहशत फैलाई जा सके. वहीं इस बारे में एसपी सिटी पंकज पांडे ने बताया कि बम मिलने की सूचना पर टीम न्यायालय परिसर पहुंची थी. बम स्क्वायड टीम को कपड़े में लिपटी हुई रबर की गेंद बरामद हुई है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details