आजमगढ़:जिला पुलिस ने चार एटीएम हैकरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक ऐसी डिवाइस बरामद की गई है, जिसके माध्यम से ये लोग एटीएम और डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर खातों से पैसे उड़ा दिया करते थे.
मुंबई में ली एटीएम हैक करने की ट्रेनिंग
- पुलिस के पास काफी दिनों से एटीएम हैकिंग की शिकायतें आ रही थी.
- लोगों के डेबिट, क्रेडिट कार्ड उनके पास रहते हुए खातों से पैसा निकल जाता था.
- पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो कई तथ्य खुलकर सामने आने लगे.
- पुलिस ने शुक्रवार को एटीएम, डेबिट कार्ड का क्लोन बनाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- चारों आरोपियों के पास से क्लोन बनाने वाला उपकरण भी बरामद किया गया है.
- आरोपी पेट्रोल पंप और ग्राहक सेवा केंद्रों पर मशीन लगाकर लोगों के पिन रीड कर लेते थे.
- दिन भर का डाटा कलेक्ट कर अपने सरगना को भेज देते थे.
- इन लोगों ने 10 लाख से अधिक का ट्रांजैक्शन किया है.
- चारों ने मुंबई में झारखंड के एक लड़के से ट्रेनिंग ली थी.
- आरोपियों ने मऊ, जौनपुर, गोरखपुर, आजमगढ़ में फ्रॉड करने की बात कबूली है.