आजमगढ़: समाजवदी पार्टी के मुखिया और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम के बदलाव हुआ है. अब अखिलेश यादव 20 के बजाय 23 अगस्त 2022 कोे आजमगढ़ आएंगे. इस दौरान वे इटौरा स्थिति जेल जाकर हत्या के प्रयास, जहरीली शराब कांड सहित कई गंभीर मामलों में जेल में बंद पार्टी के विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे लखनऊ वापस लौटेंगे. माना जा रहा है कि सपा मुखिया इस दौरन कार्यकर्ताओें के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान पर चर्चा कर सकते हैं. वैसे अखिलेश के आजमगढ़ आगमन के बाद सियायत गरम होने की उम्मीद है. कारण कि सपाई लगातार रमाकांत की गिरफ्तारी को फर्जी बता रहे हैं. इस संबंध में वे अधिकारियों से भी मिल चुके हैं.
बाहुबली रमाकांत यादव से मिलने 23 अगस्त को जेल जाएंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव 23 अगस्त 2022 को आजमगढ़ आएंगे। अखिलेश यादव जेल जाकर हत्या के प्रयास, जहरीली शराब कांड सहित कई गंभीर मामलों में बंद पार्टी विधायक बाहुबली रमाकांत यादव से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि अखिलेश के आने से एक बार फिर सियासत गरम होगी.
23 अगस्त को सपा मुखिया अखिलेश यादव आएंगे आजमगढ़ इसे भी पढ़ें:अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को 'बेईमान' कहा तो ओपी राजभर बोले-हार का ठीकरा फोड़ रहे
बता दें कि, वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव और बसपा प्रत्याशी अकबर अहमद डंपी के बीच फायरिंग हुई थी. इस मामले में दोनों पक्षों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद जुलाई माह में रमाकांत यादव ने कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था. वहीं, दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान फरवरी माह में माहुल में हुए जहरीली शराब कांड में भी रमाकांत यादव उनके भांजे सहित 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है. विधानसभा चुनाव मतगणना के दौरान सरकारी कर्मचारी से लैपटाप छीनने के मामले में भी रमाकांत यादव नामजद है. उक्त मामलों में रमाकांत यादव को अब तक जमानत नहीं मिली है.
23 अगस्त को सपा मुखिया अखिलेश यादव आएंगे आजमगढ़ सपाई लगातार रमाकांत यादव को निर्दोष बता रहे हैं. पिछले दिनों सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल डीएम और एसपी से मिलकर विरोध दर्ज कराया था. अब रमाकांत यादव से मुलकात के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव आने वाले हैं. प्रोटोकाल के मुताबिक अखिलेश यादव 23अगस्त को कार से पूर्वांह्न 10बजे लखनऊ से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे. वे दो बजे सीधे इटौरा स्थित जिला कारागार पहुंचगे. यहां वे रमाकांत यादव से मुलाकात करेंगे. करीबी एक घंटे की मुलाकात के बाद अखलेश यादव 3 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे. शाम सात बजे वे लखनऊ पहुंचेंगे. पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कार्यक्रम की पुष्टि की और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्य कार्यक्रमों में भी भाग ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंःप्रोजेक्ट लटकाने की आदत स्वीकार नहीं, अधिकारी होंगे जिम्मेदार: सीएम योगी