आजमगढ़ः जनपद के कई इलाकों में कटियामार सक्रिय हैं. कालीन गंज रायदोपुर, पांडे बाजार खत्री टोला में बिजली विभाग को लगातार कटियामार चुना लगा रहे हैं. वहीं मुख्य अभियंता का कहना है कि इलाके में सभी कटियाबाज नहीं हैं.
आजमगढ़ः कटिया लगाने वाले बिजली विभाग को लगा रहे चूना - आजमगढ़ समाचार
जिले के कई इलाकों में कटियामार सक्रिय हैं. दिनभर ये कटियामार बिजली के खुले तारों पर कटियाबाजी करते रहते है. न ही इन्हें मरने का डर है न ही बिजली विभाग का.
जिले में बिजली की चोरी बदस्तूर जारी.
दिनभर लगाते रहते हैं कटियाः
- जनपद के कई इलाकों में बिजली की चोरी बदस्तूर जारी है.
- कटियामार दिनभर बिजली के तारों पर कटिया मारने का कार्य करते रहते हैं.
- इन्हें न मरने का डर है न बिजली विभाग का.
- मुख्य अभियंता का कहना है कि सारे लोग कटियामार नहीं हैं
- इलाके में 10 प्रतिशत कटियामार हैं. बाकी 90 प्रतिशत उपभोक्ता हैं.
इलाके में सब कटियाबाज नहीं हैं कंज्यूमर भी हैं जो कि कटियाबाज जैसे दिखाई देते हैं. 80 से 90 प्रतिशत हमारे उपभोक्ता है बाकि जो चोरी कर रहे हैं. उनके खिलाफ समय-समय पर अभियान चलता रहता है.
-राजेश रंजन सिंह, मुख्य अभियंता बिजली विभाग