उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बिजली विभाग में निजीकरण का विरोध, कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस - बिजली विभाग के कर्मचारियों प्रदर्शन

आजमगढ़ में निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह 5 तारीख से अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार करेंगे.

electricity department employees
मशाल जुलूस निकालते बिजली विभाग के कर्मचारी

By

Published : Sep 30, 2020, 4:19 PM IST

आजमगढ़: जिले में योगी सरकार द्वारा ऊर्जा विभाग का निजीकरण किए जाने के फैसले के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा है. कर्मचारियों ने विशाल मशाल जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और अपना विरोध दर्ज कराया.

प्रदेश सरकार द्वारा बिजली विभाग को निजी हाथों में दिए जाने के विरोध में बड़ी संख्या में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाला. कर्मचारी जनपद के हाइडल कॉलोनी मऊ रोड, शंकर जी तिराहा रायदोपुर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

क्षेत्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि बिजली विभाग का निजीकरण करने का फैसला निश्चित रूप से दुखद है. हम लोगोंं ने इसके खिलाफ विशाल मशाल जुलूस निकाला है. अगर सरकार ने इस पर विचार नहीं किया तो 5 तारीख से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details