आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने सभी मछली व अंडे के थोक व्यवसाइयों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर होम डिलीवरी करने की छूट दी है. जिलाधिकारी ने इन व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
आजमगढ़: मछली व अंडा व्यवसाइयों को डीएम ने दी छूट, करेंगे होम डिलीवरी - यूपी में लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में लॉकडाउन के वजह से अण्डा और मछली व्यवसाइयों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. वहीं जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने इन व्यवसाइयों को होम डिलीवरी करने का आदेश दिया है.
जिलाधिकारी ने व्यवसायियों को होम डिलीवरी का दिया आदेश
घर-घर होगी अण्डे और मछली का सप्लाई
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन घोषित होने के बाद अंडे और मछली के व्यवसाइयों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अंडा और मछली का व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने जनपद के सभी व्यवसायियों से अपील की है कि वह घर-घर जाकर अंडे और मछली की सप्लाई कर सकते हैं.