उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तिरंगा अभियान की आड़ में खेल, सीएम योगी की नजर से छिपा ले गए कचरा

आजमगढ़ में प्रशासन ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए तिरंगे को ही नाले का पर्दा बना दिया. इसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है. उनका कहना है कि यह बहुत शर्मनाक है.

etv bharat
आजमगढ़ में तिरंगे का अपमान

By

Published : Aug 4, 2022, 8:03 PM IST

आजमगढ़ः एक तरफ जहां सीएम योगी आजमगढ़ की रैली में लोगों को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा रहे थे और 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम सफल बनाने की अपील कर रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए तिरंगे को नाले का पर्दा बना दिया. ताकि सीएम का काफिला गुजरे तो खुले हुए नाले पर नजर न पड़े. प्रशासन का यह कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं भाजपा नेताओं ने इस पर विरोध दर्ज कराया है.

आजमगढ़ में तिरंगे का अपमान

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ योजनाओं के लोकापर्ण और शिलान्यास के लिए गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें आईटीआई मैदान में सभा करनी थी. इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां कई दिन से चल रही थी. वहीं, आईटीआई मैदान से कुछ ही दूरी पर स्थित मुकेरीगंज में पुल के पास नाला खुला था. इसका गंदा पानी यहां रहने वालों के लिए मुसीबत बना हुआ है. ऐसे में सीएम योगी को इस बाबत जानकारी न लगे. इसलिए तिरंगे का पर्दा बनाकर नाले को ढक दिया ताकि अगर सीएम को इस रास्ते से जाना पड़े तो पोल न खुले. वहीं, जैसे ही लोगों की नजर नाले के सामने लगे तिरंगे पर पड़ी तो विरोध शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने 143 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार दिया, बोले- आजमगढ़ की बदली पहचान

बीजेपी नेता शेलेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर घर तिरंगा फहराने का है. ऐसे में अगर किसी शहर के नाले को ढकने के लिए तिरंगे का उपयोग किया गया है तो यह बहुत ही शर्मनाक बात है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details