उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: घर नहीं जा सकेंगे कोरोना मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर, होटल में होंगे क्वारंटीन - कोरोना मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर,

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. प्रोटोकाल के तहत जो भी डॉक्टर आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं वह इलाज के दौरान अपने घर नहीं जा पाएंगे.

corona patient in azamgarh
15 दिन ड्यूटी बाद इन डॉक्टरों को क्वारंटीन में रखा जाएगा

By

Published : Apr 3, 2020, 9:27 PM IST

आजमगढ़ : जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित चक्रपाणपुर मेडिकल कॉलेज में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जहां पर इन मरीजों का इलाज चल रहा है.

आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के प्रोटोकाल के तहत जो भी डॉक्टर आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं वह इलाज के दौरान अपने घर नहीं जा पाएंगे. इन सभी डॉक्टरों को भी आइसोलेशन में रखा जाएगा और जहां पर इनके रहने खाने की व्यवस्था भी की गई है.

डीएम ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 15 दिन ड्यूटी करने के बाद इन डॉक्टरों को पैसिव क्वारंटीन में रखा जाएगा. इसके लिए जिला मुख्यालय के दो बड़े होटलों को अधिग्रहण करने का निर्देश एडीएम को दे दिया गया है, जहां इन डॉक्टरों को रखा जाएगा.

मदरसे में छिपे थे कोरोना मरीज

आजमगढ़ प्रशासन ने कल 16 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजी थी, जिसमें 3 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह तीनों मरीज हैं दिल्ली में हुई मरकज से लौटकर आजमगढ़ पहुंचे थे और मुबारकपुर के एक मदरसे में छिपे हुए थे. जिला प्रशासन ने मरकज से लौटे इन लोगों को छिपाने और मेडिकल ना कराने के आरोप में एक व्यक्ति हफीजुल्लाह के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details