आजमगढ़: डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के सभी लेखपालों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें निर्देश दिया है. उन्होंने लेखपालों से कहा कि इस विपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सहायता करें.
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस आपदा के समय में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और जरूरतमंद लोगों के बीच में लेखपाल एक सेतू के रूप में काम करें. जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित करने के साथ-साथ मनरेगा से जोड़कर भी कार्य उपलब्ध कराएं. साथ ही श्रम विभाग में श्रमिकों का पंजीकृत कराना, राशन कार्ड बनवाना और बिहारी मजदूरों को 1000 रुपये उपलब्ध कराने का प्रबंध करें, जनपद में राशन वितरण की दुकानों पर कोई गड़बड़ी न हो.