आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने सराहनीय पहल करते हुए जनपद के कुपोषित गरीब परिवार के बच्चों के लिए 5000 दूध के डिब्बे मंगवाए हैं. यह दूध के डिब्बे उन गरीब परिवार के बीच वितरित किए जाएंगे जिस परिवार के बीच में 6 माह से लेकर 3 वर्ष तक के छोटे बच्चे हैं.
आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के जो परिवार किसी भी योजना से लाभान्वित नहीं हुए हैं, जिन्हें 1000 की मदद भी नहीं मिली है निश्चित रूप से ऐसे घरों में भी छोटे बच्चे हैं और इन बच्चों को बिना दूध के ना रहना पड़े इसके लिए स्थानीय स्तर पर व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के सहयोग से 5000 दूध के डिब्बे मंगवाए गए हैं. प्रथम चरण में जिन परिवारों को ये दूध के डिब्बे वितरित किये जाएंगे उन्हें चिह्नित करने के लिए जिलाधिकारी ने प्रधानों व लेखपाल को सर्वे करने का आदेश दिया है.
आजमगढ़: डीएम की सराहनीय पहल, गरीब बच्चों के लिए मंगाये दूध के 5000 डिब्बे - आजमगढ़ समाचार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह की पहल के बाद जिले में अब गरीब परिवारों को उनके बच्चों के लिए दूध वितरित किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने दूध के पांच हजार डिब्बों का इंतजाम किया है.
जिलाधिकारी आजमगढ़ नागेंद्र प्रताप सिंह
साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि बैंकों में भीड़ ना लगे इसके लिए 685 बैंक मित्र व इंडिया पोस्ट बैंक के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को पैसे देंगे जिससे लोगों को घरों से बाहर न निकलना पड़े. जिलाधिकारी ने बैंक मित्र व इंडिया पोस्ट बैंक कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि पैसा देने में पेंशनभोगी, दिहाड़ी मजदूर, महिला जनधन खाते, विधवा पेंशन के लाभार्थियों को वरीयता दें.