आजमगढ़: जिलाधिकारी राजेश कुमार ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप 10 मेधावियों को नेहरू हाल सभागार में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में हाईस्कूल के 15 व इंटरमीडिएट के 11 ऐसे मेधावी शामिल रहे, जिन्होंने टॉप टेन रैंकिंग में स्थान हासिल किया.
आजमगढ़: यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को डीएम ने किया सम्मानित
यूपी के आजमगढ़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप 10 मेधावियों सम्मानित किया गया. डीएम ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए और बच्चों को इन बच्चों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में टॉप टेन में स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि हाईस्कूल के मेधावी को आज सम्मानित किया है. उसमें आजमगढ़ में पहली व उत्तर प्रदेश की टॉप 10 की छठवीं रैंक हासिल कर ऋषभ सिंह ने नाम रोशन किया. जिलाधिकारी ने इन सभी मेधावी बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि आप लोगों में वह प्रतिभा है कि आप अपने को साबित कर सके. अभी आप लोगों का यह सफर खत्म नहीं हुआ है आप और भी अच्छे मुकाम हासिल करिए. कोई डॉक्टर को इंजीनियर कोई आईएएस, सिविल सेवा में काम करेगा कोई अपना बिजनेस करेगा. निश्चित रूप से आपकी यह मेहनत काम आएगी. इसके साथ ही आप लोगों की यह मेहनत और उन बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करेगी जो बच्चे शिक्षा में पीछे रह गए.
बताते चलें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में जनपद के रहने वाले ऋषभ सिंह ने टॉप 10 में छठवीं रैंक हासिल कर जनपद में पहला व प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया. जिलाधिकारी ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए और बच्चों को इन बच्चों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया.