उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करेगी टीम - क्लोज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए टीम का गठन

यूपी के आजमगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के लिए जिलाधिकारी ने एक टीम गठित की है. इस टीम में स्वास्थ्य विभाग, ग्राम विकास, पुलिस विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग को शामिल किया गया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी
जानकारी देते जिलाधिकारी

By

Published : Jul 13, 2020, 7:44 PM IST

आजमगढ़:जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी राजेश कुमार ने जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के लिए एक टीम के गठन पर सहमति बनी है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, ग्राम विकास, पुलिस विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है.

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इसके लिए बीएसए कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना भी की जा रही है. जनपद में जिस तरह से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इन सभी एक्टिव केसों के क्लोज कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को चिन्हित कर उनकी सैंपलिंग कराई जाएगी. इसके साथ ही सभी को होम क्वारंटाइन कराया जाएगा. जिला अधिकारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की टीम द्वारा मरीज की संपर्क जानकारी को गूगल शीट पर भरा जाएगा, जिसमें हाई रिस्क रेड जोन एरिया में परिवार के सदस्यों की सैंपलिंग तुरंत की जाएगी.

जिलाधिकारी ने एक मोबाइल ऐप भी डाउनलोड करवाया है. इसके माध्यम से जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन, फैसिलिटी क्वारंटाइन हैं यदि वह उस दायरे से बाहर आएंगे तो कंट्रोल रूम में इसकी सूचना ऐप के माध्यम से अपने आप मिल जाएगी. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. इसके साथ ही जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह फैसिलिटी क्वारंटाइन के नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें.

आजमगढ़ जनपद में एडिशनल सीएमओ, नायब तहसीलदार के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद के न्यायालय परिसर को भी कंटेनमेंट जोन घोषित करके बंद कर दिया गया है. दोनों अधिकारियों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details