उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पुलिस फोर्स के साथ डीएम और एसपी ने जेल में मारा छापा - sp azamgarh

यूपी के आजमगढ़ में तीन दिन पूर्व जेल के अदर बंदियों के मोबाइल फोन प्रयोग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसी को लेकर को डीएम और एसपी ने तीन टीमें बनाकर जिला जेल का औचक निरीक्षण किया.

पुलिस फोर्स के साथ डीएमऔर एसपी ने जेल में मारा छापा

By

Published : Sep 5, 2019, 11:09 AM IST

आजमगढ़:जिले में तीन दिन पहले जेल के अदर बंदियों के मोबाइल फोन प्रयोग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके लिये जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से जवाब भी मांगा था. इसी कड़ी में बुधवार को डीएम और एसपी ने जेल में छापेमारी की. डीएम और एसपी ने संयुक्त तीन टीम बनाकर औचक निरीक्षण किया. इस औचक निरीक्षण से जेल में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

घटना की जानकारी देते जिलाधिकारी .

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: खिल उठे लोगों के चेहरे, जब पुलिस ने लौटाए खोये हुये मोबाइल फोन

जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया
जिला प्रशासन और पुलिस समय-समय पर कारागार का औचक निरीक्षण करते रहते हैं. हम लोगों ने 3 टीम बनाकर एक साथ छापा मारा है. हमें उम्मीद थी कि जेल में कुछ प्रतिबंधित वस्तुएं मिलेंगी, लेकिन कुछ नहीं मिला. हम सरकार और विभिन्न एजेंसियों से एक खास उपकरण की डिमांड कर रहे हैं. जिससे जेल में चलने वाले सिम के बारे में पता चल सके. इसके लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश में लगे हुए हैं और जल्द ही इस उपकरण को जिला जेल में स्थापित करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details