उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग बीडीसी सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दिव्यांग बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने हत्याकांड में गांव के ही कुछ लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया है.

दिव्यांग बीडीसी की हत्या
दिव्यांग बीडीसी की हत्या

By

Published : Feb 11, 2021, 10:51 PM IST

आजमगढ़ : जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर में दिव्यांग क्षेत्र पंचायत सदस्य को बदमाशों ने गुरुवार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दिनदहाड़े बीच बाजार हुई हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना के बाद एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच जांच में जुट गई.

चुनावी रंजिश बनी हत्या का कारण

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर गांव का रहने वाला आलम पुत्र कुतुबुद्दीन दिव्यांग था और वह अपने गांव से बीडीसी सदस्य था. गुरुवार को वह बनकट बाजार से दोपहर तीन बजे स्कूटी से वापस गांव लौट रहा था. इसी दौरान गांव के बाहर पुलिया के पास पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी.

गांव के लोगों पर आरोप

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से जहां इलाके में हड़कंप मच गया तो वहीं परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया. गांव के ही कुछ लोगों पर घटना में शामिल होने का भी आरोप लगाया गया है. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि दिव्यांग बीडीसी आलम की गोली मारकर हत्या की गयी है. हत्या का कारण आपसी विवाद हो सकता है. मामले की जांच कर जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details