उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, जिला बदर बदमाश गिरफ्तार - आजमगढ़ ताजा खबर

आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. फायरिंग में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. फूलपुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी सहित दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी प्रतिबंधित पशु के मांस की सप्लाई करते थे.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

By

Published : May 1, 2022, 1:02 PM IST

आजमगढ़:जनपद में रविवार सुबह पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. फूलपुर कोतवाली पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक, करीब एक क्विंटल प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद किया है.

फूलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ अपराधियों पर शिकंजा कस रहे थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि दो बाइकों पर सवार बदमाश प्रतिबंधित पशु का मांस लेकर थाना क्षेत्र सरायमीर के अहिरीपुर गांव जाने वाले हैं. उसके बाद कोतवाली प्रभारी ने तुरंत दो टीमें गठित कर अहिरीपुर गांव के पास घेराबंदी कर दी. वहीं, कुछ समय बाद ही दो बाइकें वहां से गुजरी तो पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाब में पशु तस्करों पर फायर किया. पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश अबुजन उर्फ पप्पू के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, बदमाश के दो अन्य साथियों में जोरार अहमद और नूर आलम निवासी फूलपुर थाना क्षेत्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

यह भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर के बाद लखनऊ पुलिस ने सुधारी भूल, अब बिना ब्लर नहीं पोस्ट होंगी तस्वीरें

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि फूलुपर कोतवाली पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक जिला बदर बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. मामले में उसके दो अन्य साथी भी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं, घायल अपराधी अबुजर उर्फ पप्पू गैंगेस्टर के मामले में वांछित था. उसको जनवरी से जिला बदर कर दिया गया था. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details