आजमगढ़:भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua in Deep Mela) मंगलवार को आजमगढ़ में आयोजित दीप मेला कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वारा बाढ़ क्षेत्रों को बीजेपी का पिकनिक स्पॉट कहने और व्यवस्था पर उठाए गए सवालों का करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सपा के लोगों को अपने गिरेहबान में झांककर देखना चाहिए. उनके जिले में 10 विधायक हैं, पिछले कुछ वर्षों में सांसद भी उनके ही रहे हैं. अगर इन्होंने काम किया तो आज बंधा क्यों टूट रहा है और क्यों जगह-जगह रिसाव है. बीजेपी सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर सुविधा मुहैया करा रही है. बाढ़ से जो भी नुकसान हुआ है, सरकार उसकी भरापाई करेंगी. जिनके घर गिरे हैं उन्हें घर बनवाकर दिया जाएगा.
सांसद ने कहा कि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ उन्होंने खुद बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया. मंत्री ने खुद शासन को अवगत कराया है कि हालात दयनीय हैं. उन्होंने पानी घटते ही बांध को मजबूत करने का निर्देश दिया है. पानी जैसे घटेगा, बांध का काम शुरू हो जाएगा. बांध को 10 फिट ऊंचा किया जाएगा. बाढ़ का पानी घट रहा है तो आने वाले दिनों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ेगा. इसे देखते हुए सीएमओ को निर्देश दिए गए है कि तत्काल दवाओं का छिड़काव शुरू कराएं. साथ ही मेडिकल व्यवस्था को और सुदृढ़ करें. बाढ़ क्षेत्र में मच्छरदानी का भी वितरण किया जाएगा.
बाढ़ क्षेत्र में अधिकारियों की लापरवाही पर सांसद ने कहा कि हर पल की रिपोर्ट शासन तक पहुंच रही है. अगर अधिकारी लापरवाही करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्हें समस्या को सुनकर समाधान करना ही होगा. जल्द ही सिंचाई मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का दौरा होने जा रहा है. वे यहां बड़ी घोषणा करेंगे. सपा द्वारा बाढ़ क्षेत्र को बीजेपी का पिकनिट स्पाट बनाने के आरोप पर भाजपा सांसद ने कहा कि सपा के लोग अपने गिरेहबान में झांककर देखें. उनके यहां 10 विधायक हैं. पूर्व में सांसद भी उन्हीं के रहे हैं. यूपी में उनकी सरकार भी रही है, लेकिन उन्होंने क्या किया. अगर कुछ किया होता तो आज बंधा नहीं टूटता. अगर उन्होंने काम किया है तो यह बांध क्यों टूट रहा है, जगह जगह रिसाव क्यों है?