आजमगढ़ः जिले में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अपनी निर्धारित कार्यक्रम से करीब चार घंटे देरी से रानी की सराय के सभास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के बीजेपी को झूठा प्रचार मशीन बताने पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को लाइलाज बीमारी हो गई है. साढ़े 4 साल में इतनी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है कि उनको अभी भी लग रहा है कि वो सीएम हैं. उनको अपना स्टीकर लगा लेना चाहिए.
केशव प्रसाद मौर्या ने यह भी कहा कि आजमगढ़ में 2014, 2017 और 2019 का बदला लेना है. केशव मौर्या ने अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ में 10 में से 7 सीटें इस बार जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश और प्रदेश की बात करें, तो विपक्षी 2014, 2017, 2019 के चुनाव में हारे हैं. लेकिन अखिलेश यादव को अभी भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने आ रहे हैं. उनको लग रहा है कि वह अभी भी मुख्यमंत्री हैं.
डीप्टी सीएम ने कहा कि पूरे मत प्रतिशत की बात करें तो भाजपा की 60 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी 40 में अन्य विपक्षी दल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार वह 300 से ज्यादा सीट जीतकर आ रहे हैं. अखिलेश यादव के चार सौ सीट जीतने के दावा पर उन्होंने जवाब दिया कि 2017 में भी वह दावा कर रहे थे. लेकिन उनका क्या हाल है, ये सभी लोग जानते हैं. 2014, 2017, 2019 से दावा करते आ रहे हैं. लेकिन हकीकत और दावा में अंतर आप उन चुनावों में देख सकते हैं. इस बार समाजवादी पार्टी को पिछली बार जितनी सीट भी नहीं मिल पाएगी.