आजमगढ़: साइबर अपराध के अनगिनत मामलों को सुलझाने वाले सुपर कॉप आईपीएस त्रिवेणी सिंह की मदद से जनपद की पुलिस ने अंगूठे के निशान का क्लोन तैयार कर लोगों के बैंक खाते से रुपये उड़ाने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है. मेहनाजपुर क्षेत्र का रहने वाला आरोपी अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका था. पुलिस उससे इन सभी मामलों में जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.
मेहनाजपुर कस्बे के मोहम्मद गफ्फार खान ने बीते 14 अप्रैल को परिक्षेत्र के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के खाते से अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा लगभग दो लाख रुपये निकाल लिए गए. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पूरे प्रकरण से पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को अवगत कराया गया.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य उन्होंने राजधानी में तैनात और जिले में पूर्व में तैनात रहे पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह जिन्हें साइबर अपराध को सुलझाने में महारत हासिल है, से मदद मांगी. सुपर कॉप त्रिवेणी सिंह की मदद से सारे तथ्य जुटाकर साइबर अपराध करने वाले अपराधी अहागीर शेख उर्फ आदिल पुत्र अली अब्बास निवासी ग्राम सिहुका अबीरपुर थाना क्षेत्र मेहनाजपुर को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
पुलिस ने उसके कब्जे से लैपटॉप मय चार्जर, फिंगर प्रिंट तैयार करने में प्रयुक्त केमिकल, बायोमैट्रिक स्कैनर, 200 से ज्यादा तैयार किए गए फिंगरप्रिंट क्लोन, फिंगरप्रिंट पैड, बटर पेपर, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा दो मोबाइल फोन सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए. पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की. जानकारी मिली कि वह पहले ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता था.
इसे भी पढे़ंःयूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
उसके यहां एक साल पूर्व आए राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र निवासी अजीत सिंह नामक युवक ने फिंगरप्रिंट क्लोन तैयार करना सिखाया. इसके बाद जल्दी धनवान बनने के चक्कर में अहागीर उर्फ आदिल साइबर अपराध में संलिप्त होकर लगभग 165 लोगों को अपना शिकार बनाते हुए करीब 20 लाख रुपये की ठगी कर डाली. इस मामले में पकड़े गए साइबर अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तारी में साइबर अपराध के नोडल अधिकारी (Cyber Crime Nodal Officer) अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल (Additional Superintendent of Police Sudhir Jaiswal) और साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह (Cyber Police In-charge Inspector Anil Kumar Singh) और उनके टीम विशेष तौर पर शामिल रही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप