आजमगढ़ :अहरौला थाना क्षेत्र के खादारामपुर गांव के पास हरियाणा के कई युवकों को शादी के नाम पर ठगने वाली लुटेरी दुल्हन पकड़ ली गई. पुलिस ने इसके पांच साथियों को भी पकड़ा है. ये गैंग बेहद शातिर है. अविवाहित युवक इनके निशाने पर होते थे. गैंग उनकी शादी कराने का झांसा देकर उन्हें ठगने का काम करता था.
हरियाणा के युवकों ने दर्ज कराया था मुकदमा :एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि 10 सितंबर को हरियाणा में एक युवक से शादी के बाद लुटेरी दुल्हन निजामाबाद के शीतला माता मंदिर से पति के साथ लौट रही थी. रास्ते में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को लूट लिया. इसके बाद फरार हो गई. दस सितंबर को हरियाणा के रेवाड़ी जनपद के बावल थाना क्षेत्र के खरूमपुर गांव निवासी हरिराम ने अहरौला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप था कि जौनपुर जनपद के सरपतहा थाना क्षेत्र के बरउद गांव निवासी रामकुमार, सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के हेना गांव निवासी रामकुंदन, राज तिवारी और दो लड़कियां व कुछ अज्ञात ने शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी व छल करके तीन लाख 47 हजार रुपये व कुछ जेवर व कपड़े और तीन मोबाइल लेकर भाग गए.