उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video : भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को दी जान से मारने की धमकी - आजमगढ़ न्यूज

आजमगढ़ में भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद (Bhim Army chief Chandrashekhar Azad threatened ) को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चंद्रशेखर आजाद को मिली धमकी.
चंद्रशेखर आजाद को मिली धमकी.

By

Published : Jul 4, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 5:56 PM IST

चंद्रशेखर आजाद को मिली धमकी.

आजमगढ़ :भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर पिछले दिनों हमला हुआ था. अब उन्हें धमकी दिए जाने का भी मामला सामने आया है. जिले में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें चन्द्रशेखर आजाद को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धमकी देने वाला व्यक्ति भाजपा नेता बताया जा रहा है. आला अधिकारियों को ट्वीट कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

धमकी देने वाला है छात्र नेता :वायरल वीडियो में भीम आर्मी के प्रमुख को मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति छात्र नेता है. इसके अलावा भाजपा नेता भी बताया जा रहा है. उसने अपने फेसबुक अकाउंट से यह पोस्ट जारी किया है. वीडियो में वह भीम आर्मी के प्रमुख को मारने की धमकी दे रहा है. यह भी कहता नजर आ रहा है कि वह इसके लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार है. भले ही उस पर रासुका जैसी कार्रवाई क्यों न हो जाए. यह पोस्ट सोशल मीडिया मेंवायरल हो रहा है. लोग वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच :वीडियो को एक व्यक्ति ने पुलिस अधिकारियों को पोस्ट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. आजमगढ़ पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि इस वीडियो की जांच की जा रही है. इस पूरे मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :लेखपाल को धमकी देने पर तीन लोगों पर मुकदमा, देखें वीडियो

Last Updated : Jul 4, 2023, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details