उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अध्यापक की पिटाई से फट गया छात्र के कान का पर्दा, शिकायत पर प्रिंसिपल ने दी गालियां, ऑडियो वायरल - कॉलेज छात्र पिटाई धमकी ऑडियो

आजमगढ़ में एक इंटर कॉलेज में शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी. इससे छात्र के कान का पर्दा फट गया. परिजनों ने इसकी शिकायत की तो प्रिंसिपल (Inter College Principal threat Audio) ने गालियां दीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 6:45 PM IST

परिजनों ने मामले की शिकायत नहीं की है.

आजमगढ़ :जिले के मिल्कीपुर गांव में स्थित एक इंटर कॉलेज के अध्यापक ने छात्र की बुरी तरह पिटाई कर दी. इससे उसके कान का पर्दा फट गया. परिजनों ने प्रधानाध्यापक से इसकी शिकायत की तो वह भड़क गए. फोन पर ही गालियां देने लगे. इसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले में शिकायत आने पर कार्रवाई की बात कही है.

धमकाने का ऑडियो वायरल :सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को धमका रहा है. पीड़ित परिजनों के आरोप के मुताबिक धमकाने वाला शख्स मिल्कीपुर गांव में स्थित एक इंटर कॉलेज का प्रधानाध्यापक है. वायरल ऑडियो में कथित प्रधानाध्यापक पीड़ित परिजनों से गुंडे की तरह बातें करता सुनाई दे रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

जिला विद्यालय निरीक्षक बोले-शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई :वायरल ऑडियो में पीड़ित जब पूछता है कि आपने मेरे भाई को मारा क्यों, तो प्रधानाध्यापक गुंडागर्दी पर उतर आते हैं. कहते हैं कि तुम्हारे भाई को फिर से मारूंगा. मारकर उसके कान का पर्दा फाड़ दूंगा, क्या कर लोगे. प्रधानाध्यापक ने परिजनों को भी धमकी दी. जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज मिश्रा ने कहा कि ऑडियो उन्होंने भी सुना है. यह किसका है इसकी पुष्टि नहीं है. कोई लिखिल शिकायत भी नहीं मिली है. शिकायत आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :यूपी के इस शहर में भी मुजफ्फरनगर जैसी घटना, शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चों से कराई छात्र की पिटाई

शिक्षक ने 8 वर्षीय मासूम को जूते से पीटा, परिजनों ने की BSA से शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details