आजमगढ़ :जिले के मिल्कीपुर गांव में स्थित एक इंटर कॉलेज के अध्यापक ने छात्र की बुरी तरह पिटाई कर दी. इससे उसके कान का पर्दा फट गया. परिजनों ने प्रधानाध्यापक से इसकी शिकायत की तो वह भड़क गए. फोन पर ही गालियां देने लगे. इसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले में शिकायत आने पर कार्रवाई की बात कही है.
धमकाने का ऑडियो वायरल :सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को धमका रहा है. पीड़ित परिजनों के आरोप के मुताबिक धमकाने वाला शख्स मिल्कीपुर गांव में स्थित एक इंटर कॉलेज का प्रधानाध्यापक है. वायरल ऑडियो में कथित प्रधानाध्यापक पीड़ित परिजनों से गुंडे की तरह बातें करता सुनाई दे रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.