उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: जेल के गेट से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव बदमाश - पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय

आजमगढ़ में जेल भेजा गया एक कोरोना पॉजिटिव बदमाश जिला कारागार के गेट से फरार हो गया. शुक्रवार तक फरार बदमाश का कोई सुराग नहीं लग सका. पुलिस छानबीन में जुटी है.

पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ कोरोना संक्रमित बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ कोरोना संक्रमित बदमाश.

By

Published : Sep 19, 2020, 1:19 PM IST

आजमगढ़:गुरुवार को जेल भेजा गया एक कोरोना पॉजिटिव बदमाश जिला कारागार के गेट से दाखिल होते समय फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश के घर और ससुराल पर एक साथ छापेमारी की. फिलहाल शुक्रवार तक फरार बदमाश का कोई सुराग नहीं लग सका.


जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित छुनझा गांव निवासी बच्चन बनवासी पुत्र स्व. बुद्धू का ससुराल आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र स्थित महुजा नेवादा में है. वह ससुराल में ही रहता है. बुधवार की रात बरदह थाना की पुलिस टीम क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान बक्सपुर-वीकापुर मार्ग पर बेसो नदी के पास संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया. लक्षण पाए जाने पर उसका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. गुरुवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट के निर्देश पर उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया गया.


पुलिस उसे जेल में दाखिल करने के लिए ले गई थी. इसी दौरान बदमाश जेल के गेट से फरार हो गया. अभियुक्त के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस ने शुक्रवार तड़के बदमाश के ससुराल, घर तथा अन्य संभावित स्थानों पर छापेमारी की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.


फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

-पंकज पांडेय, पुलिस अधीक्षक नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details