आजमगढ़ में लॉकडाउन की संभावना, कमिश्नर ने दिए संकेत
मऊ और बलिया जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में आजमगढ़ जनपद में भी लॉकडाउन करने की संभावना तेज हो गई है. कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने डीएम और एसपी के साथ बैठक की है.
आजमगढ़:नएकमिश्नर विजय विश्वास पंत ने आज कार्यालय पहुंचकर विधिवत तरीके से उन्होंने आज कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि आजमगढ़ मंडल की जनता की जो भी समस्याएं होंगी, उसका जल्द से जल्द समाधान कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
जिले में बन सकती है लॉकडाउन की संभावना
आजमगढ़ के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बताया कि जिस तरह से आजमगढ़ मंडल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, निश्चित रूप से यह चिंता का विषय है. जनपद में संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमितों का उचित इलाज करना बेहद जरूरी है. साथ ही जनपद में आने वाले जमीन विवाद संबंधित समस्याओं का समाधान कराना पहली प्राथमिकता होगी. मंडलायुक्त ने बताया कि जनपद में भूमि, शिक्षा और चिकित्सा संबंधी विभिन्न मामलों की लगातार शिकायतें आती रहती हैं, ऐसे में इस तरह की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास होगा कि इस तरह की समस्याएं का समाधान किया जाए. मऊ और बलिया जिले में लॉकडाउन के बाद आजमगढ़ जनपद में भी लॉकडाउन की संभावना के सवाल पर मंडलायुक्त ने कहा कि डीएम और एसपी के साथ बैठक कर ली गई है. देर रात इसकी घोषणा की जाएगी.
मऊ और बलिया जिले में लॉकडाउन घोषित
मऊ और बलिया में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए वहां पर लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में आजमगढ़ जनपद में भी लॉकडाउन करने की संभावना तेज हो गई है. मंडलायुक्त ने जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की है. निश्चित रूप से देर रात तक आजमगढ़ जिले में भी लॉकडाउन की घोषणा की जा सकती है.