आजमगढ़:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के मतदान समापन के बाद जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के सिधारी थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर गांव में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. झड़प के दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने पथराव किया. इस पथराव में कई वाहनों के शीशे टूटे गये. जिसमें दोनों प्रत्याशियों के वाहन भी शामिल है. सूचना पर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक भी मौक पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने दोनों प्रत्याशियों को हिरासत में ले लिया है.
सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प इसे भी पढेंःबनारस समेत पूर्वांचल के कई जनपदों में बीजेपी का नहीं खुलेगा खाता: राम गोपाल यादव
सदर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव और भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू चुनाव लड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे एक प्रत्याशी मौके पर मौजूद था जबकि दूसरे प्रत्याशी का काफिला वहां पहुंचा इसी दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में पथराव हो गया. इस पथराव में दोनों पक्षों से कई वाहनों के शीशे टूटे है. सूचना के बाद जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समर्थकों खदेडा और दोनों प्रत्याशियों को हिरासत में ले लिया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मतदान के अंतिम क्षणों में दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में पथराव हुआ है, जिसमें कई वाहनों को शीशे टूटे है. सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समर्थकों को मौके से हटाया गया. इस दौरान मतदान का कार्य प्रभावित नहीं हुआ है. दोनों प्रत्याशियों को हिरासत में लिया गया है. वीडियो फुटेज की जांच हो रही है. निश्चित रूप से जो दोषी मिलेगा कार्रवाई की जायेगी.