उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरोपः डॉक्टर ने पत्नी के साथ अस्पताल परिसर में की मारपीट, दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज - Dr Neeraj Sharma

आजमगढ़ के प्रतिष्ठित चाइल्ड स्पेशलिस्ट की पत्नी ने पति पर प्रताड़ित करने और मारपीट (harassment and assault) करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 10:05 PM IST

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने दी जानकारी

आजमगढ़: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी बात करने के लिए अपने भाइयों और रिश्तेदारों के साथ सोमवार को अस्पताल पहुंची. पत्नी को देखते ही डॉक्टर ने अपना आपा खो दिया. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इसके बाद डॉक्टर की पत्नी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. दोनों पक्षों ने शहर कोतवाली पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जिला महिला चिकित्सालय में पूर्व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज शर्मा वर्तमान में शहर कोतवाली के सामने स्थित बायपास बंधे पर अपना निजी अस्पताल चला रहे हैं. शहर कोतवाली पहुंची डॉक्टर नीरज शर्मा की पत्नी सौम्या नारायण ने बताया कि 20 फरवरी 2011 को उनकी शादी हुई थी. एक साल बाद उन्हें बेटी हुई, जिसकी उम्र इस समय 11 वर्ष है और वह अपने पिता के साथ रहती है. सौम्या नारायण का आरोप है कि किसी महिला के साथ उसके पति के अवैध सम्बन्ध हैं, जिसके चलते 2019 से पति द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.

पीड़िता सौम्या नारायण का आरोप है कि रविवार को वह अपने तीन भाइयों और दो रिश्तेदारों के साथ बेटी से मिलने और सुलह करने के लिए अस्पताल आई थी. पीड़िता ने बताया कि हम सभी पति का इंतजार उनके अस्पताल पर कर रहे थे. दिन के करीब 12 बजे मेरे पति एक महिला के साथ अस्पताल पहुंचे तो रिश्तेदारों ने उनसे मसले को खत्म करने की सलाह दी. लेकिन, मेरा नाम सुनते ही वह आग बबूला हो गए और आक्रामक होकर मारपीट शुरू कर दी.

इसे भी पढ़े-कवर में थी महिला की 'डेडबॉडी', उठकर मांगने लगी पानी: अस्पताल से लाश ला रहा था पति, चमत्कार!

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि डॉक्टर और उनकी पत्नी के बीच में तलाक को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इसके अलावा दोनों के बीच बेटी की कस्टडी को लेकर भी मामला विचाराधीन है. दोनों पक्षों का विवाद डॉक्टर के निजी हॉस्पिटल परिसर में हुआ था. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सौम्या नारायण की तहरीर पर डॉक्टर नीरज शर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ और डॉक्टर नीरज शर्मा की तहरीर पर मयंक राय, सौम्या नारायण और अन्य चार लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आपको बता दें कि डॉक्टर नीरज शर्मा का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. जब वह महिला चिकित्सालय में तैनात थे, उस समय भी वह कई बार विवादों में रहे हैं. आए दिन वह मरीजों के परिजनों से दुर्व्यवहार करते थे, इसके अलावा पत्रकारों से भी उनका विवाद हो चुका है.

यह भी पढ़े-पत्नी के पहलवानी पंच: पति पर उछल-उछल कर की लात-घूंसों की बारिश, थप्पड़ मार-मारकर किया अधमरा, VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details