आजमगढ़ः भीषण गर्मी की वजह से परिषदीय विद्यालयों का समय बदल दिया गया है. आजमगढ़ में 11 अप्रैल से परिषदीय विद्यालयों का समय बदल जाएगा. सोमवार से सुबह 7ः30 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यालय खुलेंगे. इससे पहले सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक परिषदीय विद्यालय खुल रहे थे.
इन दिनों आसमान से दोपहर में आग बरस रही है. सूर्य की तल्ख किरणों की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. ऐसे में स्कूली बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिले में तापमान 40 डिग्री पार कर गया है. जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो उठे हैं. गर्मी के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों और शिक्षकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
शिक्षकों और बच्चों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए बीएसए अतुल कुमार ने एक प्रस्ताव तैयार कर डीएम के पास अनुमोदन के लिए भेजा था. इस पर डीएम अमृत त्रिपाठी ने अपनी मंजूरी दे दी है. बीएसए के मुताबिक 11 अप्रैल से 20 मई तक परिषदीय विद्यालय सुबह 7ः30 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक संचालित होंगे. इस दौरान 30 अप्रैल तक चलने वाला स्कूल चलो अभियान भी जारी रहेगा. स्कूल खुलने का समय परिवर्तित किये जाने से शिक्षकों को सर्वे के कार्य में भी सहूलियत होगी. बच्चों को भी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड़ में डकैती में वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
बीएसए के मुताबिक 20 मई तक परिषदीय विद्यालय इसी शेड्यूल पर संचालित होंगे. 21 मई से 20 जून तक परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश रहेगा. परिषदीय विद्यालयों के खुलने के समय में बदलाव किये जाने का शिक्षकों, शिक्षक संगठनों और बच्चों ने स्वागत किया है.