उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सीडीओ के घर सीबीआई की छापेमारी, अहम दस्तावेज जब्त - up news

पूरे प्रदेश में अवैध खनन मामले में सीबीआई की छापेमारी चल रही है. इसी कड़ी में सीबीआई की टीम ने आज सुबह आजमगढ़ के सीडीओ के घर पर छापेमारी की है. छापेमारी में कुछ दस्तावेज भी जब्त हुए हैं.

सीडीओ के घर सीबीआई की छापेमारी.

By

Published : Jul 10, 2019, 8:50 PM IST

आजमगढ़: अवैध खनन मामले में सीबीआई ने आज सुबह 10 बजे आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय के घर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए.

बता दें कि सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान देवरिया में एसडीएम पद पर रहते हुए देवी शरण उपाध्याय के घर से 10 लाख रुपए की बरामदगी हुई थी. इसी कड़ी में सीबीआई की टीम ने आज सुबह 10:00 बजे से ही आजमगढ़ के सीडीओ डीएस उपाध्याय के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की.

आजमगढ़ के सीडीओ के घर सीबीआई की छापेमारी.

इस छापेमारी के दौरान सीबीआई की पूरी टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. घर के अंदर के सभी लोगों को सीबीआई की टीम ने नजरबंद कर दिया था.

बताते चलें कि विगत कुछ माह पहले ही देवी शरण उपाध्याय ने आजमगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी का चार्ज ग्रहण किया और अभी कुछ दिन पहले ही इनका प्रमोशन आईएएस के लिए हुआ था. ऐसे में सीडीओ के घर सीबीआई की छापेमारी से पूरे जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

ABOUT THE AUTHOR

...view details