आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र में वेलकम ढाबे पर कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई. मारपीट में करीब 8 लोग घायल हो गए. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के शाहगढ़ इलाके में आजमगढ़ बलिया राज्यमार्ग पर वेलकम ढाबा स्थित है. यहां खाने के दौरान वेटर से विवाद (Bullies beat up at dhaba in Welcome Azamgarh) हो गया. उसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने फोन कर ढाबे पर अपने साथियों को बुला लिया था. उसके बाद हथियारबंद बदमाशों ने ढाबे पर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की. जिससे 8 लोग घायल हो गए, जबकि पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शाहगढ़ क्षेत्र के वेलकम ढाबे पर गुरुवार की देर रात कुछ लोग भोजन करने गए थे. इसी दौरान वहां भोजन के संबंध में वेटर सैफ से विवाद करने लगे. इसी दौरान विवाद कर रहे लोगों ने फोन कर कुछ लोगों को बुलाया. कुछ ही देर बाद पांच वाहनों में सवार हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और ढाबे में तोड़फोड़ के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. वहीं, ढाबा संचालक ने 12 व्यक्तियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.