आजमगढ़: लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर की आय बीते पांच सालों में दोगुनी हो गई. 2014 लोकसभा चुनाव में नीलम सोनकर ने लालगंज लोकसभा सीट से चुनाव जीता था. 2014 में निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे में नीलम सोनकर ने अपनी आय 3,27,936 दर्शायी थी, जो 2019 में बढ़कर 6,87,500 हो गई.
दरअसल, आजमगढ़ जिले में दो लोकसभा सीटें हैं. आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से भाजपा ने भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को मैदान में उतारा है तो वहीं लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से सासंद नीलम सोनकर पर भरोसा जताते हुए उनको दोबारा टिकट दिया है. दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और नीलम सोनकर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन दाखिल किया.
दाखिल नामांकन पत्र में सांसद ने अपनी आय का विवरण दिया, जिसमें पिछले पांच सालों ने सांसद की आय में बढ़ोत्तरी देखी गई. 2014 लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे में नीलम सोनकर ने अपनी आय 3,27,936 दर्शाई थी, जो 2019 में बढ़कर 6,87,500 हो गई है. नीलम सोनकर के पति की आय 2014 में 9,26,894 थी, जो 2019 तक बढ़कर 24,60,032 हो गई है. नीलम सोनकर के विभिन्न बैंक खातों में 29,37,145 रुपये जमा हैं, जबकि गाड़ी के रूप में हुंडई ,वेरना और सफारी भी है.
नीलम सोनकर के लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में फ्लैट भी हैं. इसके अतिरिक्त लगभग दो करोड़ 85 लाख की संपत्ति है. नीलम सोनकर के ऊपर नई दिल्ली के कोटक महिंद्रा बैंक से 65,000 रुयपे और स्टेट बैंक लखनऊ से 10,00,000 रुयपे का लोन भी है. सोने की शौकीन नीलम सोनकर के पास 600 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 18,00,000 रुपये है. इसके अलावा सवा किलो ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत 75,000 रुपये है, जबकि इनके पति के पास डेढ़ सौ ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 45,00,000 रुपये है.
वहीं भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने 47,51,995 रुपये अपनी आय दर्शायी है. निरहुआ के पास चार करोड़ 60 लाख की चल संपत्ति और 3,08,14,090 रुयपे की अचल संपत्ति है. वेस्ट बंगाल से इंटरमीडिएट पास निरहुआ के पास मुंबई और ठाणे में फ्लैट भी है. सोने के शौकीन निरहुआ के पास भी 250 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 7,50,000 और 150 ग्राम सोने के सिक्के हैं, जिसकी कीमत 1,68,181. इसके अलावा एक किलोग्राम चांदी हैं, जिसकी कीमत 62,820 हैं.