उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने आजमगढ़ महोत्सव के लिए दी बधाई - राज्यपाल फागू चौहान

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान तीन दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में जनपदवासियों को आजमगढ़ महोत्सव के लिए शुभकामनाएं दीं.

etv bharat
ईटीवी भारत से बात करते बिहार के राज्यपाल फागू चौहान.

By

Published : Dec 13, 2019, 7:45 PM IST

आजमगढ़: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान तीन दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान फागू चौहान ने जनपद में होने वाले आजमगढ़ महोत्सव के लिए जनपद वासियों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही कहा कि निश्चित रूप से इस महोत्सव के माध्यम से आजमगढ़ का नाम देश व प्रदेश में रोशन होगा.

ईटीवी भारत से बात करते बिहार के राज्यपाल फागू चौहान.
  • राजयपाल फागू चौहान ने कहा कि 1999 में जब मैं कल्चर मंत्री था, उस समय आजमगढ़ महोत्सव शुरू हुआ था.
  • फागू चौहान का कहना है कि इस क्षेत्र के कलाकारों को जितना महत्व मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पा रहा है.
  • ऐसे महोत्सव प्रदेश के अन्य जनपदों में भी हों तो इस माध्यम से कई कलाकारों को मंच मिल सकता है.

राज्यपाल फागू चौहान ने दी बधाई
आजमगढ़ महोत्सव के लिए फागू चौहानने बधाई देते हुए कहा कि इस महोत्सव का असर झोपड़ी में रहने वाले लोगों से लेकर महलों तक पहुंचे, जिनके अंदर जो भी क्षमता व कला है, इस महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देकर प्रदेश व देश स्तर पर आजमगढ़ जनपद का नाम रोशन करें, यही हमारी शुभकामना है. बिहार के राज्यपाल बनाए गए फागू चौहान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रहने वाले हैं. राज्यपाल बनाए जाने के बाद फागू चौहान का अपने गृह जनपद आजमगढ़ का तीसरा दौरा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details