उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: नहीं निकलेगा अंबेडकर जयंती पर जुलूस, DM ने लगायी रोक - ambedkar jayanti

संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जंयती प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को मनाई जाती है, लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन में उनकी जयंती पर जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. डीएम ने सख्त अपील करते हुए कहा है कि जैसे पूर्व के त्योहारों में जुलूस नहीं निकाला गया, उसी तरह की पाबंदी आगे भी लागू रहेगी.

अंबेडकर जयंती पर जुलूस निकालने पर पाबंदी.
अंबेडकर जयंती पर जुलूस निकालने पर पाबंदी.

By

Published : Apr 14, 2020, 6:02 AM IST

आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के मद्देनजर जनपद वासियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति जुलूस नहीं निकालेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से रामनवमी, शब-ए-बारात, जुमे की नमाज पर कोई भीड़ नहीं लगी, उसी तरह से अंबेडकर जयंती के जुलूस पर पाबंदी रहेगी.

अंबेडकर जयंती पर जुलूस निकालने पर पाबंदी.

अंबेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के लिए अनुदान

प्रति वर्ष की भांति 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है, जिसके लिए डीएम ने जिले की प्रत्येक तहसील और ब्लॉक के लिए एक-एक हजार रुपये आवंटित किए हैं, जिससे ब्लॉक स्तर पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जा सके. साथ ही जयंती के अवसर पर गरीब बस्तियों में फल वितरण की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गयी है. इसके साथ ही डीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 5,000 आवंटित किए गए हैं. इस धनराशि से मुख्यालय के वृद्धाश्रम, अनाथालय में फल वितरित किए जाएंगे.

अंबेडकर जयंती पर जुलूस की पाबंदी

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस कार्यक्रम में ब्लॉक और जिला स्तर पर सिर्फ एक व्यक्ति ही सम्मिलित हो सकता है. आजमगढ़ जनपद में भी कोरोना के छह पॉजिटिव मरीजों के पाए जाने के बाद पूरे जिले में खास सतर्कता बरती जा रही है. ऐसे में मंगलवार को पड़ने वाली डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जुलूस निकालने पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details