आजमगढ़ःजिले में अपराधियों और उनके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई का लगातार जारी है. पुलिस अधिक्षक ने जहां एक तरफ नैनेष गैंग एखलाक गैंग को जिन्हें क्रमशः डी-95 तथा डी-96 कोड नंबर आवंटित कर सूचीबद्ध किया गया है. वहीं दूसरी तरफ माफिया मुख्तार अंसारी व अखंड सिंह गैंग के पांच सदस्यों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश एवं आजमगढ़ जिला प्रशासन की अनुमति से पुलिस ने बुधवार को मुख्तार अंसारी एवं अखंड सिंह गैंग सदस्यों पर कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश गुंडा निवारण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई में तरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले अखंड प्रताप सिंह के तीन सहयोगियों चंदन सिंह उर्फ मनीष सिंह उर्फ जोजो पुत्र शिवकुमार सिंह, सुनील सिंह पुत्र वशिष्ठ सिंह तथा अमित सिंह पुत्र फुलाने उर्फ भुलाने सिंह शामिल हैं.
आजमगढ़ एखलाक और नैनेष गैंग सूचीबद्ध, कोड नम्बर होगा डी- 95 व डी-96
आजमगढ़ में नैनेष गैंग एवं एखलाक गैंग को अब डी-95 तथा डी-96 कोड के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए पुलिस अधिक्षक अपराधियों और उनके गुर्गों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-टावा में छात्र ने खुद रची थी अपने अपहण की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा
वहीं मुख्तार अंसारी गिरोह के दो सदस्यों में मेंहनगर थाना क्षेत्र के वीरपुर ग्राम निवासी सोहन पासी, मानपुर ग्राम निवासी नवीन सिंह उर्फ सिद्धार्थ को गुंडा एक्ट के तहत पाबंद किया गया है. इसी तरह संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अपराध करने वाले दो आपराधिक गिरोहों को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप