उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉक डाउन पर बोले आजमगढ़ डीएम, कानून का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन किया गया है. आजमगढ़ का नाम भी इन जिलों में शामिल है. इसी को लेकर डीएम ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करेगा, तो उसके विरुद्ध 188 के तहत मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लॉक डाउन को लेकर आजमगढ़ जिला प्रशासन हुआ सख्त
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह

By

Published : Mar 23, 2020, 4:21 PM IST

आजमगढ़:कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में लॉक डाउन जैसे हालात है. वहीं सीएम योगी ने यूपी के 16 जिलों को 25 मार्च लॉक डाउन करने का आदेश दिया था, जिसमें आजमगढ़ का भी नाम शामिल है. वहीं डीएम नागेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि लॉक डाउन का पालन न करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लॉक डाउन को लेकर आजमगढ़ जिला प्रशासन हुआ सख्त.
मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि जनपद की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, परिवहन, व्यक्तिगत परिवहन, चाय-पान मसाला गुटखा की दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ जनपद की इमरजेंसी सेवाएं ही चलती रहेंगी. यदि इस स्थिति में किसी को भी हॉस्पिटल या किसी तरह की मेडिकल की जरूरत हो तो वह 108, 102, 112 पर कॉल कर सकता है. उसे जिला प्रशासन सुविधा उपलब्ध कराएगा

इसे भी पढ़ें:सीएम योगी की जनता से दोबारा अपील, लॉकडाउन को गंभीरता से लें

इसके साथ ही जनपद के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम, खेल, पूजा-पाठ पर रोक लगा दी गई है. साथ ही सभी लोगों से निवेदन किया जा रहा है कि वह अपने घरों पर रहे यदि किसी भी व्यक्ति को विशेष परिस्थितियों में छोटे वाहन की जरूरत पड़ती है तो जिला प्रशासन इसकी व्यवस्था करेगा. जिलाधिकारी का कहना है कि यदि कोई भी व्यक्ति जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करेगा, तो उसके विरुद्ध 188 के तहत मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details