आजमगढ़: नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर उन्हें आपसी भाईचारा बनाए रखने का निर्देश भी दिया. इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा कि लोग नेताओं की बात अनसुना कर जिम्मेदारों की बात सुनें.
कानून की हकीकत को समझने की जरुरत
मुस्लिम धर्मगुरु इमाम ए जुमा मस्जिद मजाहिर हुसैन ने कहा कि हम सिर्फ यह कहना चाहेंगे कि पहले लोग कानून की हकीकत समझें. उन्होंने कहा कहा कि जिससे भी पूछा जा रहा है वह अलग तरीके से इसको बता रहा है और जो भी लोग इस के जानकार हैं, मीडिया में आकर उन लोगों को इस पर बात करनी चाहिए और अपनी दलील रखना चाहिए. कुछ ऐसे लोग मिलकर उल्टी-सीधी हरकत कर रहे हैं, जिसके कारण सभी लोग बदनाम हो रहे हैं और लगातार पत्थरबाजी की घटनाएं हो रही हैं. यदि किसी कारण से गलतफहमी है तो उसे सही तरीके से समझने की जरूरत है.