आजमगढ़: जिला प्रशासन ने जनपद को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए एक अभियान चलाया है. अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर पॉलिथिन को एकत्रित किया जा रहा है. इनका प्रयोग सड़कों के निर्माण में तारकोल के साथ किया जाएगा. पॉलीथिन को लेकर सरकार व कोर्ट ने कई बार निर्देश दिया है, इसके बावजूद प्रदेश में पॉलीथिन का जमकर उपयोग हो रहा है.
- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में प्रशासन ने पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया.
- जनपद के सभी स्कूल, कॉलेजों में पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
- पॉलीथिन का उपयोग सड़कों के निर्माण में तारकोल के साथ किया जाएगा.
प्रशासन ने चलाया पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान.
यह अभियान निरंतर चलता रहेगा और जनपद के सभी स्कूल कॉलेजों में पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिससे जनपद के लोग पॉलिथीन के दुष्परिणाम के बारे में जान सकें और इसका प्रयोग करना बंद करें.
-डीएस उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया किपॉलीथिन से बहुत नुकसान है. सबसे बड़ी बात यह है कि पॉलीथिन को नष्ट नहीं किया जा सकता. इसी कारण जनपद को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पॉलिथिन का कलेक्शन किया जा रहा है. इन पॉलीथिन को रिसाइकिल किया जाएगा, उसके बाद इसका उपयोग सड़कों के निर्माण में तारकोल के साथ किया जाएगा.