उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सर्कस शुरू होने से खिले जोकरों के चेहरे, ईटीवी भारत को कहा- 'थैंक्यू' - आजमगढ़ समाचार

जिले में अपोलो सर्कस को लगाने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है. वहीं सर्कस को लगाने की अनुमति मिलने के बाद जोकरों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

अपोलो सर्कस के लगने की खुशी में हसते जोकर.

By

Published : Jun 24, 2019, 9:50 PM IST

आजमगढ़: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. करतारपुर में अपोलो सर्कस को लगाने की अनुमति प्रशासन से मिल गई है. अपोलो सर्कस के लग जाने के बाद यहां के जोकरों की खुशी का ठिकाना नहीं है. जोकरों का कहना कि सर्कस के न चलने कारण उन लोगों को भूखे पेट सोना पड़ता था, लेकिन अब भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते अपोलो सर्कस के जोकर.

प्रशासन से मिली सर्कस लगाने की अनुमति

  • आजमगढ़ के करतारपुर में अपोलो सर्कस लग गया है, जिससे लोग यहां आकर सर्कस का लुफ्त उठा सकेंगे.
  • अपोलो सर्कस लगाने की तैयारियां काफी पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.
  • सर्कस न लगने के कारण यहां पर काम करने वाले कर्मचारी और जोकर भुखमरी का शिकार हो रहे थे.
  • ईटीवी भारत ने सर्कस लगाने की अनुमति न मिलने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
  • ईटीवी भारत की खबर के असर से प्रशासन ने सर्कस लगाने की अनुमति दे दी.
  • सर्कस लगने के बाद यहां काम करने वाले जोकर और कर्मचारी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
  • चांद मोहम्मद और कय्यूम नाम के दो जोकरों ने सर्कस लगने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.

जब तक सर्कस नहीं चल रहा था तो हम लोग बहुत परेशान थे, लेकिन अब सर्कस चल चुका है तो हम लोगों को दोनों टाइम खाना भी मिल रहा है, जिससे हम लोग बहुत खुश हैं.
-चांद मोहम्मद, जोकर

जब तक सर्कस नहीं चल रहा था, तब तक हम लोग खाने के मोहताज थे, लेकिन अब जब सर्कस चल गया है, तो हम लोगों को खाने के साथ-साथ पैसा भी मिलने लगा है, जिसके कारण हम लोग बहुत खुश हैं.

-कय्यूम, जोकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details