आजमगढ़: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. करतारपुर में अपोलो सर्कस को लगाने की अनुमति प्रशासन से मिल गई है. अपोलो सर्कस के लग जाने के बाद यहां के जोकरों की खुशी का ठिकाना नहीं है. जोकरों का कहना कि सर्कस के न चलने कारण उन लोगों को भूखे पेट सोना पड़ता था, लेकिन अब भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा.
प्रशासन से मिली सर्कस लगाने की अनुमति
- आजमगढ़ के करतारपुर में अपोलो सर्कस लग गया है, जिससे लोग यहां आकर सर्कस का लुफ्त उठा सकेंगे.
- अपोलो सर्कस लगाने की तैयारियां काफी पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.
- सर्कस न लगने के कारण यहां पर काम करने वाले कर्मचारी और जोकर भुखमरी का शिकार हो रहे थे.
- ईटीवी भारत ने सर्कस लगाने की अनुमति न मिलने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
- ईटीवी भारत की खबर के असर से प्रशासन ने सर्कस लगाने की अनुमति दे दी.
- सर्कस लगने के बाद यहां काम करने वाले जोकर और कर्मचारी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
- चांद मोहम्मद और कय्यूम नाम के दो जोकरों ने सर्कस लगने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.