उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में चुन-चुन कर हो रही ब्राह्मण नेताओं की हत्या: अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा - कमलेश तिवारी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ दौरे पर आए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस सरकार में ब्राह्मणों की चुन चुन कर हत्या हो रही है.

etv bharat
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा

By

Published : Feb 8, 2020, 5:06 AM IST

आजमगढ़:जिले के दौरे पर आए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है लगातार ब्राह्मण नेताओं की हत्या हो रही है और इसे रोक पाने में यूपी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि यूपी में जब से बीजेपी सरकार आई है ब्राह्मणों की चुन चुन कर हत्या हो रही है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते राजेंद्र नाथ त्रिपाठी.


पहले ब्राह्मण नेता कमलेश तिवारी की हत्या हुई और अब रणजीत बच्चन की भी हत्या हो गई. इससे निश्चित रूप से हम लोग भी डरे हुए हैं. यह एक गंभीर विषय है. हम केंद्र सरकार से यूपी की कानून व्यवस्था सुधारने की मांग करते हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से अपराध और अपराधियों में बढ़ोतरी हुई है, वह स्थिति उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने के लिए काफी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इससे पूर्व भी सपा और बसपा सरकार ने भी ब्राह्मणों को वोट बैंक के नाम पर ठगा. वर्तमान भाजपा सरकार भी ब्राह्मणों को ठगने का काम कर रही है और ब्राह्मणों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- आजमगढ़: प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के बाद बिलरियागंज बाजार में पसरा सन्नाटा


राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने आजमगढ़ की घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि लगातार आजमगढ़ जनपद में भी लूट, हत्या, रेप की घटनाएं बढ़ी हैं, जो निश्चित रूप से दुखद है. और यही स्थिति पूरे प्रदेश में हैं और निश्चित रूप से इसका खामियाजा आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details