आजमगढ़: नाग-नागिन के बदले की कहानी अब तक किताबों या फिल्मों में देखने को मिलती थी, लेकिन आजमगढ़ जिले के मेंहनगर में नागिन की मौत के बाद एक नाग को थाने पहुंचकर इंसाफ मांगते लोगों ने अपनी आंखों से देखा. किसी तरह नाग को पकड़कर जंगल में छोड़वाया गया है. नाग की यह कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का मानना है कि नाग फिर वापस आयेगा और नागिन की मौत का कारण बने लोगों को नहीं छोड़ेगा.
घटना मेंहनगर थाने की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व शनिवार को थाने में फरियादियों की भीड़ जमा थी. उसी दौरान नाग-नागिन का जोड़ा थाने से कुछ दूरी पर मौजूद था. फरियादी थाने में फरियाद के बाद वापस लौट रहे थे उसी दौरान एक फरियादी की बाइक नागिन पर चढ़ गई. दुर्घटना में नागिन की मौत हो गई. इसके बाद नाग बाइक के पीछे भागने लगा. लोगों को लगा कि नाग भाग गया. स्थानीय लोगों ने थाने के पास ही नागिन को दफना दिया. लोगों ने इसे सामान्य घटना समझ लिया.