आजमगढ़ःजिलाधिकारी ने एक टीम का गठन किया है, जो पशुओं का चारा व चोकर बेचने वाले दुकानों का औचक चेकिंग करेगी. जिन भी दुकानों पर निर्धारित से अधिक रेट लेकर पशु चारा की बिक्री करता पाया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आजमगढ़: चारा महंगा बेचने पर की जाएगी कार्रवाई
आजमगढ़ में जिलाधिकारी ने चारा बेचने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि निर्धारित सबसे अधिक रेट लेकर पशु चारा की बिक्री करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के विपरीत परिस्थिति में इंसान के साथ-साथ पशुओं के भी खाने का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में दुकानदारों द्वारा महंगी दरों पर जानवरों के चारे व चोकर, भूसी बेचे जाने की शिकायतें मिल रही हैं. इसके बाद सभी दुकानदारों को निर्देश देते हुए चेतावनी दी गई है कि यदि यह लोग अपनी बड़ी दरें कम नहीं किए तो, इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद गरीबों, मजदूरों को खाने की समस्या हो रही है. इसके साथ ही दूसरी तरफ जानवरों के भी खाने का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में जनपद के कई पशु चारा बेचने वाले दुकानदार मनमानी दरों पर चारा बेच रहे हैं.