आजमगढ़: साइकिल सवार शख्स की गोली मारकर हत्या - शख्स की गोली मारकर हत्या
आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल नामजद दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
आजमगढ़:जनपद में बाइक सवार बदमाशों ने बाजार से घर जा रहे साइकिल सवार शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया. आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
जहानागंज थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के पास बाजार से घर आ रहे हवलदार नामक शख्स को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं गोली की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी. परिजनों ने शख्स की हत्या का कारण जमीनी विवाद का होना बताया है.