आजमगढ़:जिले में मंगलवार देर शाम 38 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के कारण शहर के प्रमुख बाजार व चौराहे कंटेनमेंट जोन भी तब्दील हो चुके हैं. प्रभावित इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है.
आजमगढ़: 38 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 774 - आजमगढ़ में कोरोना के मरीज
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मंगलवार को 38 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 774 हो चुकी है.
आजमगढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदन बढ़ती जा रही है. जनपद के पुलिस लाइन, पुलिस ऑफिस, पीएससी व जेल के साथ-साथ जिला अस्पताल के भी कई कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. इन प्रमुख सरकारी कार्यालयों में संक्रमण के कारण किसी भी अधिकारी का आवागमन नहीं हो रहा है. इस तरह दूरदराज से अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले फरियादियों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
जनपद में कुल 147 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि 38 नए मरीजों के मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या अब 774 हो चुकी है. वहीं 380 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना के 382 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.