आजमगढ़: 27 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए 25 हजार के इनामी बदमाश सुनील पासी की आज मंगलवार को मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण मौत हुई है.
क्या है पूरा मामला
- 27 अगस्त को फूलपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी.
- इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए थे.
- दोनों 25-25 हजार के इनामी बदमाश थे.
- आज मंगलवार को एक बदमाश सुनील पासी की जेल में मौत हो गई.
- 10 लाख रुपए की सुपारी लेकर एक व्यवसाई की हत्या करने का आरोप था.