आजमगढ़: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दिन-प्रतिदिन जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में सोमवार को 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिससे जिला प्रशासन सकते में है. जिले में रविवार को तहसीलदार व एडिशनल सीएमओ सहित बड़ी संख्या में लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
आजमगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन किस तरह से गंभीर है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आजमगढ़ के जिला अधिकारी राजेश कुमार कई घंटे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. जनपद में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में सोमवार को 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है.