उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव, डीएम ने दिए सख्त निर्देश - azamgarh corona latest news

यूपी के आजमगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिले में सोमवार को 17 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. डीएम ने आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए सख्त निर्देश दिए हैं.

वीडियो कॉंफ्रेंसिंग से अधिकारियों को निर्देश देते डीएम
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों को निर्देश देते डीएम

By

Published : Jul 13, 2020, 10:26 PM IST

आजमगढ़: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दिन-प्रतिदिन जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में सोमवार को 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिससे जिला प्रशासन सकते में है. जिले में रविवार को तहसीलदार व एडिशनल सीएमओ सहित बड़ी संख्या में लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
आजमगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन किस तरह से गंभीर है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आजमगढ़ के जिला अधिकारी राजेश कुमार कई घंटे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. जनपद में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले में सोमवार को 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है.

जिले में 115 एक्टिव मरीज
जिले में अब तक 245 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में 115 एक्टिव मरीजों का इलाज आजमगढ़ के चक्रपानपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

बताते चलें कि आजमगढ़ दौरे पर आए नोडल अधिकारी व सचिव रंजन कुमार का तीन दिवसीय आजमगढ़ दौरा था. इस दौरान आजमगढ़ जनपद के आला अधिकारी नोडल अधिकारी रंजन कुमार के साथ थे. इसी दौरान एडिशनल सीएमओ व नायब तहसीलदार कोरोना से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. यही कारण है कि जनपद में बड़ी संख्या में आला अधिकारी अपने घरों में स्वयं को क्वारेंटाइन कर लिया है. जिलाधिकारी के माध्यम से अधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details