उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बच्चा चोरी की झूठी सूचना फैलाने वाले 10 लोग गिरफ्तार - बच्चा चोरी की झूठी सूचना फैलाने वाले लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने बच्चा चोरी की झूठी सूचना फैलाने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Sep 4, 2019, 8:52 AM IST

आजमगढ़:प्रदेश मेंइस समयबच्चा चोरी की अफवाह बहुत ही तेजी से लोग फैला रहे हैं. पुलिस बच्चा चोरी की झूठी सूचना फैलाने पर सख्त कारवाई कर रही है. आजमगढ़ पुलिस ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले गिरफ्तार-

  • आजमगढ़ जनपद में अभी तक बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के आरोप में 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
  • इसके बावजूद भी इस तरह की अफवाह फैलाने वाले लोगों की संख्या में कमी नहीं हो रही है.
  • आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले लोगों के ऊपर रासुका लगाने का निर्देश दिया है.
  • बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 2 युवकों की जमकर की पिटाई

बच्चा चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए और अफवाहों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए थे . इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना से चार अभियुक्तों और निजामाबाद थाने से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जितने भी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, इन सबको जेल भेजा जाएगा.
-पंकज कुमार, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details