उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन समेत 14 प्रस्ताव मंजूर - CM Yogi Adityanath in Ayodhya

अयोध्या में पहली बार गुरुवार को रामलला के दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी कैबिनेट की बैठक (Yogi Cabinet Meeting in Ayodhya) हुई. योगी कैबिनेट की बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन समेत 14 प्रस्ताव मंजूर किये गये.

Etv Bharat
Etv Bharat Yogi Cabinet Important Decision 9 Nov 2023 UP News in Hindi अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ Yogi Cabinet Meeting in Ayodhya UP Cabinet Meeting in Ayodhya अयोध्या में यूपी कैबिनेट की बैठक अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक Yogi Cabinet Important Decision UP Cabinet Important Decision CM Yogi Adityanath in Ayodhya अयोध्या में दीपोत्सव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Nov 9, 2023, 3:03 PM IST

अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक

अयोध्या: रामनगरी में आज इतिहास लिखा (UP Cabinet Meeting in Ayodhya) गया. सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी सरकार की कैबिनेट पहली बार रामलला के दरबार में हुई. साथ ही अयोध्या में पहली बार यूपी कैबिनेट की बैठक करके सरकार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को अमली जामा पहनाया. कैबिनेट की बैठक के लिए गुरुवार को सीएम योगी और कई मंत्री अयोध्या पहुंचे.

सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी में पूजा-अर्चना

सीएम योगी और कैबिनेट के मंत्रियों ने अयोध्या की प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री नंद गोपाल नंदी, मंत्री संजय निषाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

सीएम योगी और उनके मंत्रियों ने कैबिनेट बैठक के बाद बस से अयोध्या भ्रमण का किया.

इन 14 प्रस्तावों को मिली मंजूरी:

  • इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी
  • अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी
  • माँ पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी
  • मुज़फ्फरनगर मे 'शुक तीर्थ विकास परिषद' के गठन को मंजूरी
  • अयोध्या में मांझा जमथरा मे 25 एकड़ भूमि पर मंदिर म्यूजियम के निर्माण हेतु प्रस्ताव पास
  • अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी
  • हाथरस में दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय,अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी
  • बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व वाराणसी मे देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी
  • प्रदेश मे महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी
  • ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी, राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी
  • स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा क्रियान्वयन कराने के प्रस्ताव मंजूर
  • शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी
    सीएम योगी ने अयोध्या में बस का सफर करते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने राम कथा संग्रहालय में बैठक से पहले प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बजरंगबली के दरबार में पहुंची. प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल की टीम ने हनुमान जी की आरती उतारी और हनुमानगढ़ी के संतों से आशीर्वाद लिया. इस दौरान हनुमानगढ़ी के प्रमुख पुजारी राजू दास ने रामनामा भेंट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी मंत्रियों का स्वागत किया. इसके बाद सभी मंत्रियों का काफिला राम जन्मभूमि परिसर के लिए रवाना हो गया.

सीएम योगी और उनके मंत्री कैबिनेट बैठक के बाद बस से अयोध्या भ्रमण पर निकले.

रामलला की मुख्यमंत्री ने उतारी आरती: राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी मंत्रियों ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला की आरती उतारी. रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास सहित राम जन्मभूमि के अन्य पुजारी ने सभी मंत्रियों को दर्शन और पूजन करवाया. दर्शन पूजन करने के बाद सभी मंत्रियों ने राम जन्मभूमि पर चल रहे नवनिर्मित मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया.

इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत अन्य पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी मंत्रियों को मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया. दर्शन पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, सूर्य प्रताप शाही, संजय निषाद, नंद गोपाल नंदी, जितिन प्रसाद, जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, दयाशंकर सिंह सहित अन्य मंत्रीगढ़ मौजूद रहे. दर्शन पूजन के बाद पूरी कैबिनेट राम कथा संग्रहालय के लिए रवाना हो गई है.

यूपी विधानमंडल का सत्र 28 नवंबर से:यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र का 28 नवंबर से शुरू होगा. सत्र 4-5 दिन तक चलने की उम्मीद है. योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करने के अलावा कई अन्य विधेयक भी पेश कर सकती है. योगी कैबिनेट की बैठक में विधानमंडल के सत्र के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गयी.

क्यों खास है 9 नवंबर:अयोध्या में 9 नवंबर 1989 को श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया गया था. सुप्रीम कोर्ट में कई साल तक चले राम जन्म भूमि विवाद का फैसला भी 9 नवंर 2019 को आया था. यह फैसला रामलला के पक्ष में सुनाया गया था.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में बनेगा कमल के फूल की आकृति वाला मेगा फाउंटेन पार्क

Last Updated : Nov 9, 2023, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details