उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: राम की नगरी में श्रद्धालुओं ने लगाई भोलेनाथ के नाम की डुबकी - worshipers bath on sarayu river

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में राम की नगरी में आज शिव का नाम लेकर श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगाई. मोक्षकाल के बाद श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर पूजा-अर्चना की.

सरयू नदी में डुबकी लगाते श्रद्धालु.

By

Published : Jul 17, 2019, 8:20 PM IST

अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या में मोक्षकाल के बाद श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर पूजा-अर्चना की. राम की नगरी में आज शिव का नाम लेकर सरयू में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. अपने आराध्य भगवान का दर्शन पूजन करते हुए श्रद्धालुओं ने सर्वसिद्धि कामना की. सावन मास के लगने से श्रद्धालु सरयू में स्नान करने के बाद शिवालयों में जलाभिषेक करने भोलेनाथ के दरबार में पहुंचे.

सरयू नदी में डुबकी लगाते श्रद्धालु.

राम की नगरी में लगाई आस्था की डुबकी-

  • भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक करके मनोकामना की पूर्ति के लिए आशीर्वाद मांगा.
  • मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आज शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ा.
  • सावन माह के पहले दिन राम की नगरी में शिवभक्ति में श्रद्धालु लीन दिखाई दिए.
  • पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के साथ ही राम की पैड़ी में स्थित ज्योतिर्लिंग में जलाभिषेक किया.
  • प्रदेश के अलग-अलग शिव मंदिरों में दर्शन और पूजन का सिलसिला जारी है.
  • प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवभक्त कांवड़ियों की भीड़ लगी.
  • अयोध्या में शिवभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
  • वही चंद्र ग्रहण के मोक्षकाल की समाप्ति के बाद मंदिरों के कपाट खोले गए हैं.
  • भक्त आज भी पूर्व की भांति अपने भगवान का दर्शन-पूजन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details